कलेक्टर-एसपी गश्त पर निकले, लॉकडाउन के पहले दिन स्थिति का लिया जायजा


रायपुर : राजधानी में लॉकडाउन के पहले दिन शहरवासियों ने प्रशासन का भरपूर साथ दिया है. लोग सड़कों पर नजर नहीं आए इसका यही मतलब है कि उन्होंने नियमों का पालन किया है. वहीं पुलिस जवान भी चौराहों पर मुस्तैद हैं. इतना साफ है कि लॉकडाउन को लेकर पहले के मुकाबले लोग आज ज्यादा जागरूक नजर आ रहे हैं.

उधर, लॉकडाउन के पहले दिन शहर का माहौल देखने कलेक्टर और एसपी का काफिला भी चक्कर लगा रहा है. लॉकडाउन की स्थिति जानने खुद कलेक्टर एसपी सड़कों पर निकले हैं. रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदान ने कहा, आज लॉकडाउन के पहले दिन स्थिति जानने व चेक प्वाइंट्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले हैं. लॉकडाउन का लोग किस तरह से पालन कर रहे हैं यह देखा गया.

कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों से अपील की है कि आज की तरह ही अगले 28 तारीख तक लोग घरों में ही रहें. कोरोना की चैन को तोड़ने में वह शासन-प्रसासन का साथ दे. आपके सहयोग से ही कोरोना महामारी से जंग जीता जा सकता है.