कर्नाटक में कोरोना के मामले 1 लाख के पार, 24 घंटे में 5324 नए मामले सामने आए


Image Source : PTI
कर्नाटक। कर्नाटक में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना के ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 101465 तक पहुंच गई है इनमें 61819 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं। 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 5324 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में वहीं कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से कुल 1953 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं कर्नाटक में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की बात करें तो अबतक कुल 37,685 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1874 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। बेंगलुरू में 24 घंटे में कोरोना के 1470 नए मरीज सामने आए हैं। तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना के 6993 नए मरीज सामने आए हैं। तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना से 77 मरीजों की मौत हुई है।