BilaspurChhattisgarhखास-खबर

एसपी ने थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर दिए सख्ती रखने के निर्देश,उल्लंघन करने वालों पर FIR दर्ज कर सुनिश्चित कराएं,लॉकडाउन-चेकिंग पॉइंट्स पर लगे जवानों से भी चर्चा

पिछले 1 सप्ताह में निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों पर IPC की धारा 270 एवं महामारी एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR, 1100 लोगों पर जुर्माना. पिछले एक माह में लगभग 6000 लोगों पर की गयी चालानी कार्यवाही

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के दौरान संक्रमण से जनता को बचाने के उद्देश्य से व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई है. उक्त कार्यवाही के दौरान विगत माह अप्रैल में 6628 लोगों पर मास्क ना लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिवत कार्यवाही की गई है, जिसमें पिछले सप्ताह में ही बिलासपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार 1069 लोगों पर कार्रवाई की गई.. इस दौरान थोक राशन विक्रेता,थोक सब्जी विक्रेता एवं अन्य के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन नहीं करने पर 44 लोगों पर धारा 269 एवं 270 भारतीय दंड सहिता तथा महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है… बिलासपुर पुलिस के द्वारा लॉकडाउन मे तथा कोविड-19 के निर्देशों के परिपालन मे शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर फिक्स पीकेट्स लगाए गए, एवं लगातार सघन चेकिंग कार्यवाही भी की जा रही हैं. आज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं वैक्सीनेशन सेंटरो का भ्रमण किया.रेलवे स्टेशन में ट्रेन से आने वाले यात्रियों की चेकिंग एवं चेकिंग स्थल पर कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही आज दिनांक 4 मई से विमान यात्रा से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है, जिसकी चेकिंग नियमित की जानी है, जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं होंगी,उनकी कोविड-19 टेस्ट एयरपोर्ट में ही किया जाना है, जिसकी तैयारियों का एवं सुरक्षा प्रबंध का जायजा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एयरपोर्ट में आज लिया गया.

 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के आम जनता के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए केंद्र बालमुकुंद स्कूल मे भी भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों को व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान आने आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी लिया गया.. आज पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं शहर के समस्त थाना प्रभारियों की बिलासा गुड़ी में लॉकडाउन के पालन हेतु समीक्षा बैठक ली गई..बैठक के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया.. साथ ही ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारिओ को भी स्वयं संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करने निर्देशित किया गया. किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी हेतु मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड की कमी न होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिन थानों में आवश्यकता है, वो लाइन से प्राप्त कर सकते हैं.

 पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उनके थाना के कर्मचारी यदि संक्रमित हो जाते हैं तो प्रतिदिन उनकी स्वास्थ्य गति, स्थिति की जानकारी फोन के माध्यम से लें और उन्हें यथासंभव सहायता उपलब्ध कराएं….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page