ChhattisgarhKabirdham
एनएसयूआई इकाई पांडातराई द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पांडातराई कॉलेज में शिक्षकों से मुलाकात कर उपहार भेंट किया।


@apnewsपांडातराई :एनएसयूआई इकाई पांडातराई द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पांडातराई महाविद्यालय में शिक्षकों से मुलाकात कर उपहार भेंट किये जिसमे पूर्व जिलाध्यक्ष सद्दाम खान,राजेश ठाकुर,सीटू बंजारे,एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष बासित खान, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष रमाकांत चंद्रवंशी,नगर अध्यक्ष नीलकमल साहू,सोसल मीडिया प्रभारी झड़ीराम बारमते,अजय यादव,नगर सहसचिव जतिन पटेल,मुकेश पटेल,चंदू चन्द्रवंशी, देवव्रत चंद्रवंशी सहित समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
