ChhattisgarhKabirdham
एक पैली धान एवम एक रुपये दान के तहत बोड़ला एनएसयूआई के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सिंघारी का दौरा किया, जहा किसानो ने दान के साथ – साथ दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों का समर्थन किया…..


बोड़ला : एक पैली धान एवम एक रुपये दान के तहत आज एनएसयूआई की टीम कवर्धा जिले के वानांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत सिंघारी का दौरा किया जहां पर 30 किसानों द्वारा दान में राशि दी एवम दिल्ली में संघर्ष कर रहे है किसानों के समर्थन की बात कही। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव बंटी खान ,सरपंच ग्राम पंचायत सिंघारी छोटू वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई पुरन मानिकपुरी ,ब्लाक अध्यक्ष यशवन्त कुर्रे, प्रमोद यादव, किसान मेरावी इत्यादि कार्यकर्ता एवम किसान मौजूद थे ।