अपराधों पर लगाम लगाने डीजीपी ने ली बैठक, आईजी व एसपी को दिए सख्त निर्देश, पेंडिंग मामलों को लेकर कही ये बात


रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर आज डीएम अवस्थी ने पुराना मुख्यालय में सभी संभाग के आईजी और जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। इस बैठक में साल के 11 महीनों में हुए अपराधों की समीक्षा करने के साथ पेंडिंग पड़े अपराधों का जल्द से जल्द निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
डीजीपी अवस्थी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज की बैठक में सभी जिलों के एसपी को विजिबल पुलिसिंग को लागू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि विजिबल पुलिसिंग का कांसेप्ट रायपुर और दुर्ग जिले में शुरू किया गया था, जो अब प्रदेश के हर जिले में शुरू होगा। अवस्थी ने कहा कि विजिबल पुलिसिंग से लोगों में पुलिस को लेकर विश्वास बढ़ेगा।
अवस्थी ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में सभी पुलिस अधीक्षकों को रायपुर बुलाया गया है, इस बैठक में पूरे साल हुए अपराधों और सभी पेंडिंग केस की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि अपराध को लेकर पुलिस बहुत गंभीर है और कुछ मामले ऐसे हुए है, जिसमें पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने का भी काम कर रही है।