World
जेलेंस्की ने जारी की पुतिन की ये डरावनी तस्वीर, कहा-हमलावर को कभी खुश नहीं किया जा सकता

रूस ने यूक्रेन को भीषण मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया है। रूस के सबसे घातक टीयू-95 बॉम्बर ने यूक्रेन के नीप्रो समेत अन्य शहर में बमों की बारिश कर दी है। इससे दर्जनों यूक्रेनी नागरिक भी मारे गए हैं और बड़ी संख्या में गगनचुंबी इमारतें धराशायी हो गई हैं।