ChhattisgarhKabirdham

आपत्तिजनक बयान के विरोध में युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन :कांग्रेस सनातन के दुश्मनों के साथ या खिलाफ अपनी स्थिति स्पष्ट करें-अश्वन साहू

कवर्धा। सनातन धर्म के अपमान के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा पिपरिया मंडल के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू के मार्गदर्शन एवम भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीराम के निर्देशानुसार युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष अश्वन साहू के नेतृत्व में पिपरिया नगर के बाजार चौक में डीएमके के मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के लिए अपमानजनक बातें बोलने के विरोध में पुतला दहन किया गया एवं उदयनिधि के इस कृत्य के विरोध में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी । मंडल अध्यक्ष अश्वन साहू ने कहा कि डीएमके के उदय निधि इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं, उन्होंने यह बयान मुंबई की बैठक खत्म होने के 24 घंटे के अंदर दिया । इंडिया गठबंधन का यही एजेंडा तय हुआ है कि सनातन धर्म और हिंदुओं का अपमान करना है । उन्होंने कहा कि उदय निधि ने सनातन और हिंदू धर्म की तुलना मलेरिया ,डेंगू ,वायरस, कोरोना से की, और उसके उन्मूलन की बात की। उदय निधि के इस बयान का समर्थन कार्ति चिदंबरम और और दक्षिण के कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी किया है, कांग्रेस हमेशा हिंदू और सनातन धर्म का अपमान करती रही है उदय निधि के इस बयान पर, सनातन धर्म के अपमान पर पूरा देश और हिंदू समाज और पूरे देश के सनातनी बहुत आहत है। अश्वन साहू ने कहा कि कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिये कि वो सनातन विरोधियों के साथ है या खिलाफ।
पुतला दहन के कार्यक्रम में प्रदेश का समिति सदस्य अशोक चंद्रवंशी, भाजयुमो जिला मंत्री नीतीश चंद्रवंशी,नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू,पार्षद कमलकांत नाविक,पार्षद गणेश चंद्रवंशी, महामंत्री ललित चंद्रवंशी, उज्ज्वल दुबे नगर अध्यक्ष,संजय चंद्रवंशी,उरेन्द्र साहू,तामेश्वर,शैलेन्द्र, दीपक राजपूत,डॉ मुकेश,ललित चन्द्रवंशी, सूरज पाटिला,पुनीत कोशले,मुकेश चौरिया,मनोज नाविक,सागर,कान्हा,लक्की,
सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page