युवा मित्र मंडल छत्तीसगढ़ ने दीपावली में जिले की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपा ज्ञापन


आप सभी को ज्ञात हैं,की आगमी सनातन संस्कृती का महापर्व दिवाली आ रहा है,जिसको लेकर नगर व जिले में सुरक्षा को लेकर युवा मित्र मंडल ने प्रमुख मांगो पर पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर सौंपा ज्ञापन।
जिसमें नगर में जिहादी मानसिकता रखने वाले व बाहरी व्यक्तियों के द्वारा नगर व जिले में लग रही दुकानो पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहे,।साथी लक्ष्मी पूजा के दिन जिले की मांस,मदिरा की दुकानें पूर्णतः बंद रहे,साथ ही इस खुशियों के महापर्व त्यौहार में जिले में आदतन चिन्हित अपराधीयों पर तथा नगर में उपद्रविय करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए पुलिस प्रशासन के माध्यम से जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे,जिससे किसी भी प्रकार से किसी भी धर्म सनातन संस्कृति की भावनाएं आहत मत हो इसको लेकर सौंपा गया ज्ञापन।।
इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से सागर साहू, पुरन पाली सहित मनोज साहू, पुष्कर शुक्ला,हरीश पाली,डुग्गू,
देवेंद्र,रोहन तिवारी,खेमराज राजपूत
नीलम साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।