ग्राम पंचायत खम्हरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर युवाओं ने लिया स्वच्छता अभियान का शपथ
AP न्यूज़ पंडरिया : नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत खम्हरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में परसोत्तम निर्मलकर महामंत्री भाजयुमो मंडल कुण्डा शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तैल चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन नमन वंदन किया गया। प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर सरपंच ने सभी युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन का शपथ दिलाई।परसोत्तम निर्मलकर महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुंडा ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा।
स्वच्छ भारत मिशन का शपथ हम सभी ने लिए हैं निश्चित रूप से आप सभी युवाओं के सहयोग से अपने गांव के साफ सफाई श्रमदान के रूप में प्रतिदिन समय निकालकर स्वच्छता अभियान करेंगे। यह हम सभी युवाओं का संकल्प होना चाहिए। स्वच्छता से अनेक फायदा हम सबके लिए है। स्वच्छता अभियान के लिए सभी को प्रेरित किया नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के द्वारा सभी युवाओं को एक-एक डायरी और पेन ,टोपी बैच माय भारत का वितरण किया गया ,जितेन्द्र रजक ,अंजू रजक, नागेश्वर कश्यप,आकाश निर्मलकर,नागेश्वर पात्रे ,सूर्य रजक, ओमप्रकाश ,विनोद ,ब्रजेश,बडेलाल निषाद , आशिष निषाद,कोमल ,शिवा निषाद ,प्रदिप,राघव रजक,अंकित रजक,सुभाष,प्रहलाद ,शामिल रहे.