ChhattisgarhKabirdham

युवाओं में जनजागृति के लिए कबीरधाम जिला में किया गया युवा सेवा संघ का गठन

युवाओं में जनजागृति के लिए कबीरधाम जिला में किया गया युवा सेवा संघ का गठन

युवाओं में जनजागृति के लिए कबीरधाम जिला में किया गया युवा सेवा संघ का गठन

कवर्धा :- मानव समाज की रीड की हड्डी कहे जाने वाले युवा वर्ग पश्चात्य कल्चर के चकाचौंध से प्रभावित होकर,अपने संस्कार,संस्कृति,और कर्तव्यों को भूलते जा रहे हैं। जिसके कारण आज समाज में विभिन्न प्रकार के आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य वजह है युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन की कमी,और इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के द्वारा युवा सेवा संघ का गठन किया गया। युवा सेवा संघ का गठन करने का मुख्य उद्देश्य है! समाज में संयम, सदाचार, सच्चरित्रता, सेवा, निर्भयता, आत्मविश्वास आदि दैवी गुणों का युवाओं में विकास करना। विकारी जीवन के प्रति आकृष्ट होकर व्यर्थ हो रही युवा शक्ति को सेवा में लगाकर सार्थक बनाना और व्यक्ति समाज व राष्ट्र के उत्थान का राज मार्ग प्रशस्त करना।युवाओं में मानवीय संवेदना जगा के उन्हें मधुमय व्यवहार की कला सिखाना जिससे वे सबके प्रेम पात्र बन सके। संत महापुरुषों के सत्संग एवं सतशास्त्रों के स्वाध्याय द्वारा उनका विवेक जागृत करना मन पवित्र बनाना है।

मनुष्य जीवन की वास्तविक मांग है, सुख और इस सुख को पाने के लिए आज बुद्धिजीवियों ने कितने ही वैज्ञानिक आविष्कार कर दिए, परंतु इन आविष्कारों से हम साधन सुविधाओं के गुलाम बनते गए। हर तरफ इन सुविधाओं को पाने की होड़ लगी हुई हैं। इन्हें पाने की चिंता में ही जीवन तनावग्रस्त हो गया है। हो भी क्यों नहीं? क्योंकि कभी न मिटने वाले शाश्वत सुख का खजाना तो ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों के सत्संग व उसकी सेवा से ही मिलता है।वर्तमान में ऐसे सद्भागी कम नहीं है। जो ऐसे महापुरुषों को पहचान कर उनसे लाभान्वित होते हैं।

पूज्य बापू जी के सत्संग से, मंत्रदीक्षा से एवं उनके दैवी कार्यों में जुड़ने से करोड़ों लोग अपने जीवन में सुख, शांति व धन्यता का अनुभव कर रहे हैं। देश-विदेश के अनगिनत युवा पूज्य श्री की प्रेरणा व मार्गदर्शन से अपना जीवन तेजस्वी बना रहे हैं। चाहे शैक्षणिक क्षेत्र हो चाहे वैज्ञानिक, चाहे संगीत का क्षेत्र हो, चाहे आध्यात्मिकता या फिर व्यवहारिक जगत ही क्यों न हो, हर क्षेत्र में पूज्य श्री से जुड़ा युवा वर्ग सदाचार, सहिष्णुता, एवं दृढ़ आत्मविश्वास के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।

देश विदेश के अधिकतम युवाओं को पूज्य बापू जी के दिव्य आध्यात्मिक मार्ग दर्शन का लाभ दिलाने हेतु, तथा आत्मोन्नति के साथ-साथ समाज सेवक का दोहरा लाभ दिलाने हेतु “युवा सेवा संघ” सतत कार्यशील रहेगा। आज के युवाओं के लिए यह युवा सेवा संघ वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा दूरदर्शिता से परिपूर्ण भारतीय संस्कृति को समझने तथा उसके अनुसार जीवन को उन्नत बनाने की कला सीखने का माध्यम बनेगा। साथ ही युवाओं के जीवन में यह सच्चे हितैषी मित्र एवं उत्तम मार्गदर्शक की भूमिका अदा करेगा।

कबीरधाम जिले में युवा सेवा संघ के गठन के मौके पर युवा सेवा संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री संजय अरोड़ा, श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सदस्यगण लक्ष्मण चंद्रवंशी, कलेश्वर वर्मा, गणेश साहू, कपूरचंद ठाकरे, काशीराम सिन्हा जी के अलावा लगभग 50 भाई उपस्थित रह।इन वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में युवा सेवा संघ सदस्यों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page