युवा स्वच्छता समिति ने पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

आज लगे पौधे से बेहतर होगा कल, हर व्यक्ति लें पौधारोपण का संकल्प : युवा स्वच्छता समिति कुसुमघटा
पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का दिया मैसेज

बोड़ला : दूषित हो रहे पर्यावरण को संभालने व स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना जरूरी है। गावों में कुछ युवा पर्यावरण को संभालने के लिए लगातार पौधरोपण करने में जुटे हुए है। लॉकडाउन में जहां कुछ ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने को लक्ष्य मानकर कोरोना काल में भी अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश हर घर तक पहुंचा दिया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम कुछ ऐसे ही लोगों से आज रूबरू होंगे।

बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा के युवा स्वच्छता समिति साथियों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर नहर किनारे एवम गौठान में नीम एव कदम के पौधों वृक्षारोपण किया गया। गांव के उपसरपंच अश्वनी वर्मा ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए एवं वृक्षारोपण हेतू जागरूकता से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है क्योंकि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है इसलिए एक स्वस्थ एवम सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है प्रकृति को बचाने के लिए हम सब को मिलकर कुछ स्कल्प लेना होगा क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के कमी के कारण से अधिकतर लोगों की जान चली गयी।आज के समय मे लोगों द्वारा अपनी विकास को लेकर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ एवम पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे रहे है ऐसे समय मे हम सभी को शुद्ध वातावरण के लिए वर्ष में कम से कम एक पौधो अवश्य लगाए और उसे बचाये एवम पेड़ पौधो के संरक्षण में सहयोग करे। इस उद्देश्य को लेकर गांव के सभी युवा साथियों ने वृक्षारोपण में अपना सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि खेदूराम मरकाम , मनोज वर्मा, प्रवीण वर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, अजित साहू, श्रीराम चंद्रवंशी,डोगेन्द्र वर्मा, विनय वर्मा, सोमेन्द्र वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, रोहित वर्मा, जागेश्वर वर्मा, नितेश वर्मा, डगेश्वर वर्मा , सुनील निसाद सहित समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।