ChhattisgarhRajnandgaon
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चिलगुड़ा में युवाओं ने किया वृक्षारोपण

राजीव युवा मितान क्लब द्वारा चिलगुड़ा में युवाओं ने किया वृक्षारोपण

AP न्यूज़ गंडई – राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा ग्राम चिलगुड़ा में वृक्षारोपण किया जिसमे क्लब के सदस्यो ने तालाब किनारे वृक्षारोपण किया। वही आपको बता दे की इस कार्यक्रम में कुल 12 पौधे लगाए गए जिसमे आम, बरगद, गुलमोहर, शीशम आदि शामिल हैं , क्लब के सदस्यो ने उन्हे संरक्षित व देखभाल करने की जिम्मेदारी स्वयं ली हैं। इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष डोगेंद्र साहू, सचिव आनंद, सदस्य संजय, दलेश्वर, यशवंत, भेखलाल, रूपेंद्र, योगेश, धीरज सहित अन्य लोग शामिल हुए।