18 वर्ष से अधिक आयु के वैक्सीन लगवाने युवाओं का उमड़ा इतनी भीड़ के दुबारा मंगाना पड़ा वैक्सीन

18 वर्ष से अधिक आयु के वैक्सीन लगवाने युवाओं का उमड़ा इतनी भीड़ के दुबारा मंगाना पड़ा वैक्सीन
पंडरिया – कोदवा कला पंचायत में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का वैक्सीन लगवाने केम्प लगवाया गया था| प्रशासन को पिछले अनुभव के तहत ये लगा की वैक्सीन लगवाने ज्यादा लोग नहीं आएंगे मगर हुवा उल्टा ग्राम एवं आस पास के चार पांच गांव के युवाओं का भीड़ उमड़ गया इतनी संख्या में लोग आये की वैक्सीन खत्म हो गया स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल दूसरी बार और वैक्सीन मँगवाना पड़ा जिसके बाद दुबारा प्रारम्भ किया गया| वंहा वैक्सीन लगवा कर निकलने वाले युवाओं का कहना है की इसमें डरने की कोई बात नहीं है कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है कोई डर नहीं है यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना को हराने सभी लोंगो को आगे आकर अवश्य वैक्सीन लगवाना चाहिये|