युवा सेवा संघ के युवाओं ने निकाली भव्य देशभक्ति संस्कृति वाहन यात्रा
कवर्धा। संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ के सदस्यों के द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य देशभक्ति एवं मातृ पितृ वाहन संकीर्तन यात्रा कवर्धा नगर(छ.ग).में निकाला गया।
इस अवसर पर सैकड़ों मोटरसाइकिलो में युवा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यात्रा में सम्मिलित हुए थे। संकीर्तन यात्रा के दौरान डीजे के माध्यम से देशभक्ति एवं मातृ पितृ भजनों के साथ-साथ बापू जी के प्यारे बच्चों के हाथों में लहराते हुए तिरंगा झंडा, मातृ-पितृ झंडा, एवं भगवा झंडा, का आकर्षक नजारा देखने को मिला।
इस यात्रा में देश व संस्कृति की रक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देनेवाले संतों-महापुरुषों व शहीदों के श्रीचित्रों, भारतीय संस्कृति की महिमा को प्रकट करती झाँकियाँ व बैनरों से सुसज्जित वाहन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। देशभक्ति व संस्कृति की महानता से ओतप्रोत गीतों को गुनगुनाते हुए युवा सेवा संघ के युवकों की यह यात्रा जहाँ से निकली लोगों को सत्पथ पर चलने की प्रेरणा दे गयी।
युवा सेवा संघ के पदाधिकारियों तोकेश्वर साहू, उदय राजपूत बता रहे थे कि यह आजादी बहुत मुसीबतों कष्टों से मिली हैं बहुत सारे देशवासियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है।यह आजादी हमारे बरकरार रहे इसलिए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू चाहते हैं कि भारत के नौजवान विदेशियों का अंधानुकरण करके अपने पूर्वजों-संतों-महापुरुषों द्वारा दिखाये गये महानता के मार्ग को न भूलें।देशवासी बौद्धिक व मानसिक गुलामी के शिकार होकर दीन-हीन न बनें बल्कि अपने देश, धर्म व संस्कृति के ज्ञान-प्रकाश से जीवन को प्रकाशित करें। वे अपनी आत्ममहिमा में जगें और जन्म-मरण के चक्र से छूट जायें। पूज्य बापूजी कहते हैं : “आपका तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न एवं बुद्धि परमात्मा में अचल एवं दृढ़ रहे – यह सच्ची आजादी पाना जरूरी है । हे भारतवासियो! उठो, जागो एवं अपनी असली आजादी की ओर कदम आगे बढ़ाओ।” आज के समय में विदेशी शक्तियों ने देश की रीड की हड्डी तोड़ने के लिए युवानो को व्यसनी बनाना शुरू किया है, असंयमी और चरित्र भ्रष्ट करना शुरू किया है।
युवा सेवा संघ के ने बताया कि युवानों को संयमी और चरित्रवान बनाने के लिए पूज्य बापू जी ने बहुत ही बड़ा कार्य किया है। इसलिए विदेशी षड्यंत्रकार्यों ने झूठा आरोप लगा करके फसाया गया है।आगे जवानों का कहना था कि पूज्य बापू जी को शीघ्र अतिशीघ्र रिहा किया जाना चाहिए।इसमें हमारे देश धर्म और संस्कृति की रक्षा है।
यात्रा का प्रारंभ काली मंदिर ठाकुरपारा से होकर दर्रीपारा,नवीन बाजार,गुरु नानक चौक,सिग्लन चौक, लोहरा नाका, रामनगर, कैलाश नगर एसपी ऑफिस,दुर्गावती चौक में माल्यार्पण, बूढ़ा महादेव मंदिर, करपात्री चौक,एकता चौक,सिग्लन चौक, राजमहल चौक में भारत माता में माल्यार्पण के बाद ही कार्यक्रम का हुआ समापन।
पूज्य बापूजी निर्दोष हैं, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र रिहा किया जाना चाहिए – युवा सेवा संघ कवर्धा
इस यात्रा में श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सहकोषाध्यक्ष-गणेश साहू,बालसंस्कार सेवाधारी आकाश राजपूत,कोमल निर्मलकर,महेंद्र लांझी,रामफल,गुनीराम,भरतसाहू गुलशन देवनारायण वर्मा बड़ी संख्या में युवा सेवा संघ सेवाधारी उपस्थित थे।