कवर्धा:- जिले के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए 06 फरवरी तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन।

VIKASH SONI

शहर सहित सुदूर वनांचल क्षेत्र के युवाओं को अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे

जिले के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए 06 फरवरी तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन

कवर्धा, 31 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कबीरधाम जिले के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक युवा आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय, एनसीसी, स्किल डेवलपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं सहित सुदूर वानाचंल क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं को अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवा अग्निवीर में भर्ती होकर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्हें रोजगार भी मिलेगा।
कलेक्टर ने कवर्धा सहित सुदूर वनांचल क्षेत्र के युवाओं को अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए अधिकारियों को प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने कहा कि 4 साल की अवधि के दौरान अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30 हजार भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार भत्ता, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 एवं चतुर्थ वर्ष में 40 हजार भत्ता दिया जाएगा। चार साल की सेवा के पश्चात अग्निवीरों को 10.04 लाख ब्याज सहित सेवा आयकर से छुट योग्य रहेगा। इसके साथ 48 लाख का जीवन बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। चार साल की सेवा के पश्चात सेवा निधि पैकेज और अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र व कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक अवकाश और चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से संबंधित अवकाश दिया जाएगा।

अग्निवीर भर्ती के लिए 06 फरवरी 2024 तक कर सकते है आवेदन

भारतीय सैन्यबलों में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रकिया आरंभ हो गई है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक भारतीय वायुसेना के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद के माध्यम से इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10$2/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबाइल इल्स्ट्रूमेंटेशन इन्फोरमेशन टेक्नालॉजी) अथवा अव्यावसायिक कोर्सों के साथ 2 वर्ष का व्यावसायिक कोर्स भौतिकी या गणित विषयों में 50 प्रतिशत अंको के साथ तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10$2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच जन्म लिया हुआ होना आवश्यक है। आवेदक की उंचाई पुरुष 152.50 से.मी एवं महिला आवेदक 147 से.मी. होना आवश्यक है।

भारतीय थल सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती के लिए 08 फरवरी 2024 से 21 मार्च कर सकते है आवेदन इसी प्रकार भारतीय थल सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक 08 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक भारतीय थल सेना के वेबसाईट ूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद का आवेदन कर सकते है। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदकों की अर्हता अग्निवीर सामान्य ड्यूटी में 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों से (प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक) अग्निवीर टेक्निकल में 12वीं कक्षा (भौतिक रसायन, गणित एवं अंग्रेजी के साथ 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण प्रत्येक विषय 40 प्रतिशत अंकों के साथ, मान्यता प्राप्त संख्या से आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर क्लर्क में 10$2 इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अग्निवीर ट्रेडमेन में 8वीं/10वीं कक्षा पास (प्रत्येक विषय 33 प्रतिशत) होना आवश्यक है। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी महिला में 10वीं मैट्रिक (प्रत्येक विषय 33 प्रतिशत) होना आवश्यक है। आवेदक की आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष होना आवश्यक है।

सीएससी या अध्ययनरत् छात्र-छात्राएँ अपने विद्यालय के माध्यम से कर सकते है ऑनलाईन आवेदन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार ऑनलाईन के लिए इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से अथवा अध्ययनरत् छात्र-छात्राएँ अपने विद्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक भारतीय वायुसेना के वेबसाईट एवं भारतीय थल सेना के वेबसाईट अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा:- दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे।

दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे। आयुष्मान कार्ड की प्रगति के आधार पर अधिकारी-कर्मचारियों की तैयार होगी गोपनीय चरित्रावली कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की प्रगति की गहन समीक्षा कर दिए […]

You May Like

You cannot copy content of this page