युवाओ के हितों के लिए सदा तत्पर रहने वाले युवा नेता मंजीत रात्रे मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित

युवाओ के हितों के लिए सदा तत्पर रहने वाले युवा नेता मंजीत रात्रे मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित
AP न्यूज़ मुंगेली
अभी हाल ही में युवा कांग्रेस के घमासान चुनाव के परिणाम आये है जिसमे मंजीत रात्रे ने 3633 वोट के बढ़त के साथ जीत दर्ज कर मुंगेली जिले के विधानसभा में अपना नया गौरवशाली कीर्तिमान स्थापित किया है। वही युवा नेता मंजीत रात्रे के मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन होने पर उन्होंने कहा जैसे कि युवा कांग्रेस सदैव युवाओ के हितों के लिए कार्य कर युवाओ के हितों की संवर्धन करता है, मैं इस अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सदैव युवाओ की हितो के लिए काम करता रहूंगा, बता दे की युवा नेता मंजीत रात्रे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं कृषि और विज्ञान के अलावा समाज् सेवा के क्षेत्र में इनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित हो चुके हैं,वहीं युवा नेता के अध्यक्ष के बनने पर युवा कांग्रेस के संगठन को खासा मजबूती प्रदान होगा।वही युवा नेता मंजीत रात्रे के अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं जन नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जगह जगह आतिशबाजी की जा रही है,जिसकी चर्चा जगजाहिर है।