ChhattisgarhKabirdham
युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का लगातार जनसंपर्क जारी

युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का लगातार जनसंपर्क जारी
पंडरिया विधानसभा के स्थानी युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का लगातार जनसंपर्क जारी। पंडरिया विधानसभा के युवा नेता एवं इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर क्षेत्र में घूम घूम कर परिवारिक धार्मिक वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है,और सरकार के सभी योजनाओं को लोगो तक पहुंचा रहे है। ग्राम मोहगांव में कोमल चंद्रवंशी के पुत्री के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं ग्राम पलानसरी में फारुखखान के यहां मुलाकात एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत किए। नेता योगेश्वर चंद्राकर के दौरे से काफी लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।