दिल्ली नेशनल डांस शो फेम मे छत्तीसगढ़ दुर्ग के युवा ने मचाया तहलका

दिल्ली नेशनल डांस शो फेम मे छत्तीसगढ़ दुर्ग के युवा ने मचाया तहलका

AP न्यूज़ प्रतिनिधि दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला विकासखंड धमधा के देव क्षत्रिय को दिल्ली के अशोक विहार में डांस के रिहल्सल के लिए आमंत्रित किया गया था. जिसमे उपस्थित होते ही भव्य स्वागत शोर गुल तालियों के गड़गड़ाहट से किया गया.
इस अवसर में नेशनल डांस शो फेम डांस प्लस 4 ,डांस इंडिया डांस 6 वर्तमान में वायरल सॉन्ग शकिनी गुरु रंधावा के कोरियोग्राफर रिंकू के साथ एक बार फिर इस गाने में रिहल्सल किए और जनवरी में होने वाले एक और प्रोग्राम में पहले से मौजूद होने के लिए आमंत्रित किया गया ,इस रिहल्सल में चुनिंदा कलाकार मौजूद रहे.

इस अवसर में रिंकू ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ से देव क्षत्रिय एक पहेला कलाकार है जो इस प्रोग्राम में सामिल होने वाला है आगे भविष्य में और अच्छा काम करे कभी भी अपना हुनर न छुपाये साथ ही जितने भी डांसर आए सबको आने के लिए बधाई दिया.
