कबीरधाम जिले में 1 से 5 दिसम्बर तक आयोजित होगा युवा उत्सव

कबीरधाम जिले में 1 से 5 दिसम्बर तक आयोजित होगा युवा उत्सव
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : 27 नवंबर 2025 खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “युवा उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। शासन द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत संभावित रूप से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 22 से 24 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। कबीरधाम जिले में 05 दिसंबर को नगर पालिका शारदा संगीत महाविद्यालय, कवर्धा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व जिले में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले के चारों विकासखण्डों को शामिल करते हुए विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। पंडरिया विकासखण्ड में 01 दिसम्बर 2025 को सांस्कृतिक मंगल भवन, लोरमी रोड पंडरिया में, बोड़ला विकासखण्ड में 02 दिसम्बर 2025 को बांधाटोला मंगल भवन बोड़ला में, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में 03 दिसम्बर 2025 को बाजार चौक, बाजार चारभांठा में तथा कवर्धा विकासखण्ड में 04 दिसम्बर 2025 को नगर पालिका शारदा संगीत महाविद्यालय, कवर्धा में आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले के विजेता प्रतिभागियों के बीच जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 05 दिसम्बर 2025 को नगर पालिका शारदा संगीत महाविद्यालय, कवर्धा, जिला कबीरधाम में किया जाएगा। इस युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, जबकि संगतकारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता के अंतर्गत लोक नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोक गीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉकबैंड जैसी कुल 14 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनके लिए विधा अनुसार प्रतिभागियों की संख्या निर्धारित की गई है।
विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस युवा उत्सव का संचालन कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों एवं कलाकारों को सूचित किया जाता है कि उन्हें अपने स्वयं के वाद्य यंत्र, परिधान एवं साज-सज्जा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।