रामधुनी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

रामधुनी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी

रामधुनी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी
कवर्धा । गांवों में इन दिनों राम नाम की धूम मची हुई है। रामधुनी संकीर्तन का आयोजन चल रहा है। मंडलियां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह रही है। आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देखने लोग उमड़ रहे हैं। इसी कड़ी में बोलबम समिति रुसे के द्वारा 3 दिवसीय रामधुनी स्पर्धा का आयोजन किया गया था ,जिसमे 45 टीम ने भाग लिया। रामायण के दोहा और रामधुनी के माध्यम से ग्रमीणों ने भक्तिमय आयोजन को खूब सराहा ।
अखंड रामधुनी संकीर्तन की शुरुआत करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के बाद रामधुनी संकीर्तन प्रारंभ किया गया।इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में काफी चहल-पहल देखी जा रही थी। माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम रूसे में रामधुनी संकीर्तन का आयोजन भव्य रूप से रखा गया था। रामधुनी संकीर्तन से गाँव में भक्तिमय माहौल बन गया था। भक्तगण रामधुनी पर झूमते नजर आ रहे थे। रामधुनी संकीर्तन का श्रवण करने एवं भक्तिरस में गोता लगाने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तजनों की भारी भीड़ भी उमड़ने लगी थी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने टीमों को पुरस्कार वितरण करने पहुँचे साथ ही कहा कि अंचलो की ख्याति प्राप्त मंडलियों के द्वारा 3 दिवस तक पूरे गांव के लोगो को भक्तिमय रामधुनी से प्रफुल्लित किया इसके लिए सभी रामधुनी मंडलियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आने वाले समय मे मंडलियों को आर्थिक सहयोग के माध्यम से सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा।
युवा जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं को सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम सभी को धर्मग्रंथ में लिखे गई बातों को कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न मंडलियों द्वारा प्रस्तुत करने से अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है। भक्तजनों द्वारा किए जाने वाले इस भक्तिमय आयोजन के लिए सभी मेहनतकश साथी एवं समस्त ग्रामवासी बधाई के पात्र है।





