युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने ग्राम परसवारा में रवि चंद्रवंशी कांग्रेस नेता के घर जाकर मुलाक़ात कर शोकसंतिप्त परिवार को ढाँढस बँधाया ।

युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने ग्राम परसवारा में रवि चंद्रवंशी कांग्रेस नेता के घर जाकर मुलाक़ात कर शोकसंतिप्त परिवार को ढाँढस बँधाया ।

दिनांक 20/3/24 को रवि चंद्रवंशी परसवारा वाले के माता जी के आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने 23 मार्च 2024 उनके परिवार जनो से भेंट मुलाक़ात कर हाल जाना और परिवार को मृतात्मा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर दुःख जताया युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चंद्रकर ने दूरभाष के माध्यम से हमारे सवदाता को बताया की मुझे जैसे सोशल मीडिया के माध्यम पता चला कि रवि के माता जी का देहांत हो गया ये सुन के बड़ा दुःख पहुँचा और एक माँ के जाने से क्या बिताती है ये बताना शब्दों में बता पाना मुश्किल है.
आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि हम लोग आपके साथ इस असहनीय पीड़ा दायक समय में आपके साथ खड़े है और आगे निरंतर रहेंगे इस बीच रवि के परिवार जन श्री हरी चंद्रवशी , जगदीश चंद्रवंशी , अन्य लोग उपस्थित थे.