युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा संयोजक अजीत साहू और भूपेश वर्मा ने की कवर्धा जिले के नए प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव से सौजन्य भेंट

युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा संयोजक अजीत साहू और भूपेश वर्मा ने की कवर्धा जिले के नए प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव से सौजन्य भेंट

कवर्धा : युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा संयोजक अजीत साहू और उनके साथी भूपेश वर्मा युवा कांग्रेस कवर्धा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा के निवास कवर्धा प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर उनके निवास पहुंचकर अजीत साहू और भूपेश वर्मा ने दिया { टी एस बाबा साहब }को गुलदस्ता भेंट कर के दी बधाई साथ ही अजीत साहू ओर भूपेश वर्मा ने अपने क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को भी मिलकर बधाई दिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी मिलकर बधाई दिया और साथ ही संचार विभाग के प्रवक्ता बनाए जाने पर संसदीय सचिव महासमुंद विधायक विनोद लाल चंद्राकर से भी मुलाकात किया और बधाई दिया और साथ ही बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध से ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी, रवि घोष,संगठन प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से भी मुलाकात की और संगठन के बारे में बातचीत किया गया।