कवर्धा जिले और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं युवा कवि तुकाराम साहू”तरुण”
AP न्यूज़: ‘राष्ट्रीय साहित्य संस्था शब्दाक्षर’ के द्वारा 6,7,8 तीन दिवसीय अखिल भारतीय साहित्योत्सव का कार्यक्रम चेन्नई तमिलनाडु में किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ राज्य व जिले की ओर से कम आयु में प्रसिद्धि प्राप्त युवा कवि तुकाराम साहू”तरूण” इस आयोजन में शामिल हुए हैं । प्रथम दिवस 6 तारीक तुकाराम को शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तुकाराम नव कलमकारों को साथ लेकर नव कलमकार साहित्य मंच भी संचालित कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में भारत देश के सभी राज्यों से विशेष आमंत्रित 70 कवि/साहित्यकार सम्मिलित हुए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष विद्याभूषण जयदेव के निर्देशन में सेवा शंकर अग्रवाल ,कुलेश्वर जायसवाल, और 4 महिला साहित्यकार भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।