ChhattisgarhKabirdham
दामापुर क्षेत्र के ग्राम पटुवा में जनसंपर्क किया योगेश्वर चंद्राकर युवा एवं स्थानीय कांग्रेस नेता

दामापुर क्षेत्र के ग्राम पटुवा में जनसंपर्क किया योगेश्वर चंद्राकर युवा एवं स्थानीय कांग्रेस नेता
AP न्यूज पंडरिया : युवा व स्थानीय कांग्रेस नेता योगेश्वर चंद्राकर जनसम्पर्क के दौरान दामापुर क्षेत्र में ग्राम पटुवा में डॉक्टर हीरा यादव एवं हलधार यादव के पिता जी श्री स्वर्गीय ईश्वर के देहांत होने की ख़बर पश्चात उनके निवास ग्राम पटुवा में यादव परिवार को सांत्वना दिए। और ईश्वर से प्रार्थना किए इस दुःखद घटना के पश्चात परिवार को शक्ति दे इसी दौरान ग्राम पटुवा में ग्रामीण जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता से भेंट मुलाक़ात किए एवं धोलबाज्जा बाबा से प्रार्थना किए पटुवा ग्राम हमेशा ख़ुशहाल एवं समृद्धि की ऊँचाइयों को छुए।
