World
यमन विद्रोहियों ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया : सऊदी अरब

यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार तड़के सऊदी अरब पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिनसे तरल प्राकृतिक गैस संयंत्र, जल विलवणीकरण संयंत्र, तेल प्रतिष्ठान और बिजली केन्द्र को निशाना बनाया गया। सऊदी अरब की सरकारी माीडिया ने यह जानकारी दी।