ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
यश सोनी कल पद यात्रा करके पुलिस वालों को देंगे धन्यवाद

1/8/2021,राजनांदगांव। कल सुबह 6 बजे राजनांदगांव से रायपुर पदयात्रा करेंगे श्री सोनी ने आगे बताया कि जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी उनके चाचा जी प्रेरणा स्रोत के निरीक्षण में व यश सोनी की जिंदगी की अहम भूमिका व प्रेरणा का मूल्य स्रोत उनकी अनीता दीदी है इस यात्रा का यह उद्देश्य है राजनांदगांव से रायपुर पूरी पुलिस को धन्यवाद करते हुए माननीय पुलिस कप्तान डीएम अवस्थी सर तक पहुंचना एवं उनका धन्यवाद करना…