World
WTO Geneva Meet: जिनेवा में आज से WTO का सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे शामिल, मछुआरों और किसानों के हितों की बात करेगा भारत

WTO Geneva Meet: बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले, विश्व व्यापार संगठन में भारत के एक स्थायी प्रतिनिधि ब्रजेंद्र नवनीत ने कहा- “हम अपने पारंपरिक मछुआरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनकी आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देंगे। उन्हें जो सब्सिडी मिल रही है, यह भारत की प्रतिबद्धता है और भारत इस पर झुकेगा नहीं।”