खास-खबर
शमशान घाट पर लिखा ‘सिर्फ ब्राम्हणों के लिए’, दलितों ने दिया अल्टीमेटम, कहा- हटा लो नहीं तो…

शमशान घाट पर लिखा ‘सिर्फ ब्राम्हणों के लिए’, दलितों ने दिया अल्टीमेटम, कहा- हटा लो नहीं तो…
ओडिशा में केवल ब्राम्हणों के लिए बने एक शमशान घाट को लेकर विवाद हो गया. दलितों ने इस शमशान घाट पर ऐतराज जताया है. उन्होंने इसका देखभाल करने वाले निकाय को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर इस घाट का संचालन सभी के लिए नहीं खोला गया तो वो आंदोलन करेंगे.