हायर सेकंडरी कामठी मे कृमि दिवस मनाया


पण्डरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया इस दिन का मुख्य उद्देश्य आंतों के कीड़ों के बारे मे जागरूकता बढ़ाना व बच्चों मे मृदा संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना हैं इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों क़ो बताया गया की पेट मे कीड़ा होना एक बड़ी समस्या हैं जो अक्सर बच्चों क़ो परेशान करती हैं।
इस रोग से अभिभावकों क़ो जागरूक करने के लिए सरकार 10 फरवरी व 10 अगस्त क़ो कृमि मुक्ति दिवस मनाते हैं आज हमारे विद्यालय मे भी कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया तथा उपस्थित सभी 283 छात्र /छात्राओं क़ो कृमि नाशक दवा खिलाया गया
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.एन.राजपुर , शिक्षक आर.कै.शर्मा , एच.एल.छापरीया , टी.आर.चंद्राकर .सीताराम यादव , शैलेंद्र परस्ते व बच्चे उपस्थित रहे।