
विश्व जनसंख्या दिवस का किया गया आयोजन

पंडरिया – विकासखंड के अन्तर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन रैली निकालकर किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने बताया कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है।बढ़ती जनसंख्या के कारण भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही है। विश्व जनसंख्या दिवस को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से मनाया जाता है। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका ज्योति ध्रुव ने भी जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता ज्योति ध्रुव, अध्यक्ष सुखीराम पटेल,एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

