हाई स्कूल बैरख में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

हाई स्कूल बैरख में विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ आयोजन

बोड़ला। वनांचल क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल बैरख में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस “जनसंख्या नियंत्रण” के उद्देश्य से मनाया जाता है। लगातार बढ़ रही, जनसंख्या एक गंभीर चिंता का विषय है,बढ़ती जनसंख्या के कारण भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याएं बढ़ रही है। अतः जनसंख्या में नियंत्रण हेतु जन जागरूकता आवश्यक है। सन् 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया था।पहला विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 1990 में मनाया गया।
सभी विद्यार्थियों ने भी बढ़ती जनसंख्या के प्रभाव एवं उससे होने वाली हानि से बचने के उपाय व सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने किया व बच्चों को आने वाले समय में अशिक्षा के कारण बढ़ती जनसंख्या के बारे में बताया।
