World
World News: रूस और अमेरिका के बाद चीन ने चांद पर कर दिखाया कमाल, दुनिया में तीसरे नंबर पर बनाई जगह

World News: वैसे तो चीन हर प्रयोग अपना गोपनीय रखता है। वो मसला अंतरिक्ष से जुड़ा हो या डिफेंस अपने काम को काफी ही छिपाकर रखता है। हालांकि इस बार चीनी वैज्ञानिकों ने एक नया किर्तीमान स्थापित कर दिखाया है।