शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों व शिक्षकों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था।इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार करना था।सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे।जिस तारीख को पहला सम्मेलन हुआ था,उसी दिन को राष्ट्रीय हिंदी दिवस घोषित कर दिया गया।विश्व हिंदी दिवस हर साल जनवरी को मनाया जाता है।पूर्व प्रधानमंत्री ने साल 2006 को विश्व हिंदी दिवस की घोषणा की गई।
व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि हिंदी भाषा को मातृ भाषा होने के कारण इसका उपयोग प्रत्येक लोगों को करना चाहिए और अधिक से अधिक इसका उपयोग बोलने में करना चाहिए। राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर भारत में मनाया जाता है वैसे ही 10 जनवरी के दिन पूरे विश्व में आज ही के दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में सभी बच्चे व शिक्षक गण उपस्थित थे।