पंडरिया : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

पंडरिया : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया
AP न्यूज़ पंडरिया
आज दिनांक 15 10 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशुनगढ़ में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश पांडेय ने बच्चों को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए, उसके महत्व एवं विभिन्न प्रकार के रोगों व उपाय से संबंधित जानकारी दिया गया तथा स्कूल स्टाफ से एस आर बर्मन पी आर अंचल आरके राजपूत एन के बौद्ध जेपी तिवारी केएल तिवारी केके चंद्राकर ने बच्चों को विश्व हाथ धुलाई धुलाई पर अपना अपना विचार प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आरके राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ एमजी पाटले आरएन तिवारी नीरज देवांगन कमलिका डे शाहा परमेश्वर यादव एवं संपूर्ण स्टाफ की सहभागिता सराहनीय रही। साथ ही साथ प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विश्व हाथ धुलाई दिवस के साथ-साथ विश्व छात्र दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर उनके मार्ग में चलने का आह्वान किया गया और अंत में बच्चों के हाथ धुलाई के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।