“विश्व पर्यावरण दिवस” जल संचयन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता महाभियान

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संचयन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता महाभियान प्रात: 7 बजे से चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत लोगों के द्वारा अपने घर के पास श्रमदान कर सोखता गढ्ढा का निर्माण किया जाएगा। महिला समूह के प्रत्येक सदस्य को सोखता गढ्ढा निर्माण हेतु आह्वान किया गया है। इनके अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे। 5 जून को 5000 सोखता गढ्ढा से शुरुआत करते हुए जून माह के अंत तक जिले में 50000 सोखता गढ्ढा निर्मित करने का लक्ष्य है।
उपरोक्त के अलावा एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण और जन सहयोग से सार्वजनिक स्थल की सफ़ाई की जाएगी।
कार्यक्रम में जल संचयन और स्वच्छता पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम : सोनपुरी( प्रात: 8 बजे से)
जिला प्रशासन, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई