नर्सिग महाविद्यालय द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया ।

नर्सिग महाविद्यालय द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया
।

कवर्धा, 12 अगस्त 2021
। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति महाविद्यालय कबीरधाम की नर्सिग शिक्षिका श्रीमती अमनदीप कौर एवं श्रीमती पुष्पलता देशमुख द्वारा आज एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन पीडियाट्रिक नर्सिग विभाग में किया गया। वर्कशॉप में शिक्षिकाओं द्वारा स्तनपान का महत्व, माता तथा शिशु को होने वाले लाभ, तकनीक, तरीके, दूध निकालने एवं जमा करने के सही तरीके, ग्रोथ(वृद्धि) चार्ट की महत्ता एवं आकलन करने के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही छह माह तक केवल मॉ का दूध और दूध नहीं आने पर दूध की मात्रा को बढ़ाने की तकनीक और तरीका तथा वृद्धि चार्ट की महत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. श्रीमती भुनेश्वरी दास एवं एस.एन.ए. सलाहकार श्रीमती शीजा की अध्यक्षता में यह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुश्री सरिता पैकरा, श्रीमती तरूण खुट सहित अन्य सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।