कबीरधाम जिले के नंदघर चिल्फी व नंद घर नाऊडीह में विश्व स्तनपान सप्ताह का किया गया आयोजन

कबीरधाम जिले के नंदघर चिल्फी व नंद घर नाऊडीह में विश्व स्तनपान सप्ताह का किया गया आयोजन

बोड़ला। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना जो कि एक सामाजिक पहल है। इसमें आंगनबाड़ियों को नंद घर में परिवर्तित कर लाभार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य,पोषण और प्रबंधन के साथ ही बच्चों की शालेय पूर्व शिक्षा के बेहतरी करण के लिए लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित है।

इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ के कुल 06 जिलों में स्थित 262 नंद घरों में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2022 के मध्य हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं के मध्य स्तनपान के महत्व को समझाकर उन्हें स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है एवं इस वर्ष के थीम स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग-एजुकेट एंड सपोर्ट को स्वास्थ्य कर्मी एवं विशेषज्ञों द्वारा नंद घरों में लाभार्थियों के मध्य प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बच्चों के द्वारा चार्ट पेपर और रंगोली के द्वारा स्तनपान के महत्व को और प्रकाशित किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत चिल्फी सरपंच श्रीमति पूर्णिमा पनरीया व पंच अमरू,पंच श्रीमति सुखीन धूर्वे, ग्राम पंचायत के पंचगण व मितानीन लच्छन बाई, श्यामबाई व ग्रामवासी और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता श्रीमति गीता परवार, सहायिका मीराबाई मेरावी, कार्यकर्ता अनीता झारीया, सहायिका सरीता गांव के पालक गण और नंद घर कमिटी के सदस्यों जैसे कोदूराम, जम्मू, मीना,लक्ष्मीबाई,असवंतिन,शांति,जागेश,रामप्रसाद, कमल,राधाबाई, पदम सिंग,भगतराम,इंदल, का अहम योगदान रहा। जन्मीत्रम की ओर से पूरे कार्यकम का निर्वहन नंद घर जिला प्रबंधक पंकज वर्मा द्वारा किया गया। नंदघर परियोजना कबीरधाम क्षेत्र के कलस्टर कार्डिनेटर छबीलाल शाँडिल्य द्वारा पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया।

ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 6 जिलों में 262 नंद घर विगत 1 वर्षों से संचालित है एवं परियोजना का संचालन एवं अनुरक्षण जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा किया जा रहा है। उक्त परियोजना में कुल 50 लोग कार्यरत हैं और विगत 1 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उचित कार्य करते हुए नंद घर परियोजना को नए आयाम तक पहुंचाने में जनमित्रम का विशेष सहयोग रहा है।

नंद घर के सभी लाभार्थियों द्वारा ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के आयोजन को लेकर काफी उत्साह पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

China VS Taiwan: चीन ने ताइवान के पास दागा अपना सबसे 'सीक्रेट हथियार', अक्साई चिन में भी किया था टेस्ट, खूबियां ऐसी कि हर कोई कांपे

China VS Taiwan: चीन की सेना ने लाइव फायर अभ्यास के तहत गुरुवार को 370 मिमी पीसीएल 191 (एमएलआरएस) रॉकेट दागे। इन रॉकेटों को ताइवान जलडमरूमध्य के ऊपर से लॉन्च किया गया था। इन पर फायरिंग का मकसद ताइवान को निशाना बनाना है

You May Like

You cannot copy content of this page