बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक अंतर्गत नन्द घर बम्हनी व नन्द घर अगरीखुर्द में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन

बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक अंतर्गत नन्द घर बम्हनी व नन्द घर अगरीखुर्द में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन

बेमेतरा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना जो कि एक सामाजिक पहल है। इसमें आंगनवाडियों को नंद घर में परिवर्तित कर लाभार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य, पोषण और प्रबंधन के साथ ही बच्चों की शालेय पूर्व शिक्षा के बेहतरी करण के लिए लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित है। इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के कुल 06 जिलों में स्थित 262 नंद घरों में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2022 के मध्य हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में ग्राम बम्हनी के नन्द घर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर नन्द घर कार्यकर्ता श्रीमति प्रियंका राजपूत सहायिका श्रीमति हिरोंदी चंद्राकर तथा नन्द घर कलस्टर कोआर्डिनेटर गोपीराम साहू ने स्तनपान सप्ताह समारोह का आयोजन किया।
जिसमे नन्द घर में सुन्दर स्तनपान कराती माँ का रंगोली बनाकर व नन्द घर में धात्री माताओं व गर्भवती महिलाओं को बुलाकर नन्द घर कार्यकर्ता के द्वारा धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं के मध्य स्तनपान के महत्व को समझाकर उन्हें स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया।
अगरीखुर्द नन्द घर में भी नन्द घर कार्यकर्ता सावित्री देवांगन, सहायिका श्यामाबाई यादव तथा ग्रामीण मितानिन मुन्नीबाई देवांगन अपसी सहयोग करते हुए नन्द घर में विश्व स्तनपान सप्ताह और वजन त्यौहार का आयोजन किया। कार्यकर्ता सावित्री देवांगन विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत धात्री माताओं व गर्भवती महिलओं स्तनपान के विषय में जानकारी दिया तथा वजन त्यौहार के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया गया। इस सम्पूर्ण आयोजन में नन्द घर कलस्टर कोऑर्डिनेटर गोपीराम साहू का काफी सहयोग रहा।
इसी प्रकार बेमेतरा जिले के अन्य नन्द घरो में इस वर्ष के थीम स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग एजुकेट एंड सपोर्ट को स्वास्थ्य कर्मी एवं विशेषज्ञों द्वारा नंद घरों में लाभार्थियों के मध्य प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बच्चों के द्वारा चार्ट पेपर और रंगोली के द्वारा स्तनपान के महत्व को और प्रकाशित किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 6 जिलों में 262 नंद घर विगत 1 वर्षों से संचालित है एवं परियोजना का संचालन एवं अनुरक्षण जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ द्वारा किया जा रहा है। उक्त परियोजना में कुल 50 लोग कार्यरत हैं और विगत 1 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उचित कार्य करते हुए नंद घर परियोजना को नए आयाम तक पहुंचाने में जनमित्रम का विशेष सहयोग रहा है। नंद घर के सभी लाभार्थियों द्वारा ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के आयोजन को लेकर काफी उत्साह पाया गया।
