शास.हाई स्कूल बैरख में बच्चों के साथ मनाया गया विश्व जैव ईंधन दिवस……

शास.हाई स्कूल बैरख में बच्चों के साथ मनाया गया विश्व जैव ईंधन दिवस……

बोड़ला : वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख,विकास खंड बोड़ला,जिला- कबीरधाम में विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया गया। जिसमें सभी बच्चों के साथ मिलकर शिक्षकों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन किया गया ।जिसमें सर्वप्रथम दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए प्राचार्य सोहन यादव ने कहा कि इस दिवस को हर साल 10 अगस्त को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में 10 अगस्त 2018 से इसे लागू किया गया।

शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने बताया कि इस दिवस को पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैर जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूक करने ले लिए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। तत्पश्चात व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने बताया कि जैव ईंधन की ओर आत्मनिर्भर भारत बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में बहुत सारे प्रयास किये जा रहे है और अंत में व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि हमे जैव ईंधन को बचा के रखना चाहिए और गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व को यह दिन जैव ईंधन क्षेत्र में सरकार द्वारा किये गये विभिन्न प्रयासों को उजागर करने के लिए भी मनाया जाता है।