शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व एड्स दिवस ,विविध आयोजन कर एड्स के प्रति जागरूकता लाने का दिया संदेश

बोड़ला। वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख वि.ख. बोड़ला में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।जिसमें शाला परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि विश्व एड्स दिवस मानने का उद्देश्य HIV संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

प्रधानपाठक तीजराम विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ,इस दिन का निरीक्षण करते है। शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने बताया कि एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम है जो HIV वायरस से फैलता है और विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को बीमारी से पीड़ित लोगों को समर्थन दिखाने और बीमारी से जान गंवाने वालों को याद करने के लिए मनाया जाता है।
संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में घोषित किया। हर साल विश्व एड्स दिवस की थीम अलग अलग होती है।2021 के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम ‘असमानताओं को खत्म करें, एड्स खत्म करें ‘ हैं।तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों द्वारा एड्स के “लोगो” का मानव श्रृंखला बनाया गया।