भाजपा पंडरिया विधानसभा मंडल की कामकाजी बैठक संपन्न

11 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय महिला हुँकार रैली की तैयारी जोरोपर
भूपेश बघेल झूठा है छत्तीसगढ़ को लूटा है : संतोष पांडे सांसद

कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा मंडल की कामकाजी बैठक गुप्ता धर्मशाला में माँ सरस्वती की तैलीय चित्र का पूजा अर्चना कर कामकाजी बैठक की शुरुआत हुई।
संतोष पांडे सांसद ने पंडरिया विधानसभा के 7 मंडलो की कामकाजी बैठक ली ,बैठक में उपस्थित भाजपा के मंडल स्तर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को उर्जा प्रदान करते हुए कहा कि पंडरिया विधायक से लेकर मंत्री अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि पंडरिया के कमरखोल में आदिवासी बुध राम बैगा की मौत हत्या या आत्महत्या हुई है जिसकी जिम्मेदार लोगो के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए उन गरीब पीडित परिवार के सदस्य को न्याय दिलाते हुए उचित मुवाज़ा मिले। कामकाजी बैठक में कांग्रेस सरकार को कोशते हुए सड़क, पानी, बिजली, रोका छेका, गोबर खरीदी, कोल माफिया, रेत माफिया, जैसे कई भरस्टाचार को बढ़ावा देने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है ।

भाजपा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लाभचंद बाफना पूर्व विधायक ने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं में उर्जा भरते हुए आने वाले 2023 का विधानसभा चुनाव की तैयारी को जोसखरोस के साथ करने को कहा साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में हो रहे भ्र्ष्टाचार, बलत्कार, बेरोजगारी भत्ता, सड़क नारी सशक्तिकरण उत्पीड़न, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे मुद्दों पर भूपेश बघेल की सरकार को घेरने की पुरजोर विरोध जताया,चुनाव की समय 1 साल तय करना बाकी रह गया है,साथ ही नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की
विभन्न राष्ट्रीय योजनाओं जो बूथ स्तर तक हर गरीब परिवार के लोगो को लाभ मिल रहा है उन योजनाओं को जन जागरूकता में लाना ,पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हेतु दायित्वों का निर्धारण तथा संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई ।
लखन लाल साहू पूर्व सांसद व जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी ने बैठक की कम्भीरता से समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए,पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के 7 मंडलो की कामकाजी बैठक में बूथ स्तर पर आधारित कार्यो की शुक्ष्म निरीक्षण करते हुए भाजपा की कार्ययोजना में 2023 में होने वाले चुनाव की तैयारी मज़बूती से करने को कहा,मडल के कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का बहुमूल्य योगदान रहा है,केंद्र सरकार की योजना हर गरीब परिवार को मिले।साथ ही आने वाले 11 नवम्बर को प्रदेश स्तरीय महिला हुँकार माह रैली होने वाला है जिसकी तैयारी योजना बना कर करने को कहा। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में ED का छापा मारा गया है,जो छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले भारतीय जनता पार्टी के 15 साल की सरकार में कभी नही हुआ, आज छत्तीसगढ़ राज्य को कांग्रेसी नेता बेचने में लगी हुई है आज महिला सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ में अपराधों की संख्या बढ़ते क्रम में है जैसे लूटमार ,चोरी डकैती,खुलेआम गोली मारकर हत्या जैसे अपराध में हिजाफ़ा हो रहा है।
अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष ने कामकाजी बैठक में मंडल स्तर के संयोजक व सहसंयोजक , मण्डल प्रभारी मंडलअध्यक्ष और महामंत्री की कार्यो की समीक्षा बैठक की जिसमे चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नीचे स्तर तक के हर सदस्य को लाभ मिले,साथ ही नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने की बात कही,साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आलोचना करते कहा कि चारो तरफ सड़को की हालत गंभीर है,चुनावी घोषणा में 36 वादे किए गए थे लेकिन आज तक बेरोजगारी भत्ता, पेंशन योजना, आवास योजना, और कई योजनाएं का लाभ आमजन को नही मिल रही हैं।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से विशेषर पटेल, जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता, गोपाल साहू, अजित चंद्रवंशी, सुरेश दुबे, भुनेश्वर चंद्राकर, सीताराम साहू, बसंत नामदेव, परमेश्वर चंद्रवंशी, मुकेश ठाकुर, गजपाल साहू, रतिराम भट्ट, सुखदेव धुर्वे, नीलाम्बर चंद्राकर सहित सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।