वंडर टीचर्स ने किया खैरझिटी खुर्द मे प्रिंटरीच का निर्माण

वंडर टीचर्स ने किया खैरझिटी खुर्द मे प्रिंटरीच का निर्माण

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द मे वंडर टीचर के द्वारा स्कूल मे शैक्षिणक माहौल तैयार करने बच्चों मे शैक्षणिक समझ विकसित करने के लिए बच्चों के लिए स्कूल के माहौल को रोचक और आकर्षक बनाने के लिए वंडर टीचर के सदस्य कैलाश चंद्रवंशी,विरेन्द्र चंद्रवंशी,प्रेमिस शर्मा,सावन चंद्रवंशी,विजय बहादुर चौहान,कैलाश चंद्रवंशी,पारसमणि शर्मा,विनय गुप्ता,अमित गुप्ता,वोकेश नाथ योगी ,अनिल केशरवानी,ने इसमे अपना योगदान दिया।
शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी, एसएमसी के अध्यक्ष दीप सिंह राजपूत,अर्जुनसिंह मेरावी,चंद्रशेखर शर्मा,नन्दकुमार घोरमारे ने वंडर टीचर टीम का आभार व्यक्त किया। वंडर टीचर लगातार अलग-अलग स्कूलों मे पर काम करेगी और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कार्य करेगी। आगे चल के इसका विस्तार अलग अलग क्षेत्रों मे भी किया जायेगा।