सीएफएल के द्वारा महिला समूह को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दिया गया

सीएफएल के द्वारा महिला समूह को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दिया गया

AP न्यूज –
सहसपुर लोहारा के अंतर्गत रणवीरपुर सेक्टर में महिला समूह का बैठक हुआ जिसमें मुख्य रूप से एल डी एम राजेंद्र सिन्हा, आरसीटी डायरेक्टर आर के प्रसाद, आरसीटी फैकल्टी रामचरण साहू, संगीता साहू, पी आर पी बबीता राव, उपस्थिति रहे। संचालक संस्था समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रायोजित बैंक भारतीय रिर्जव बैंक । महिला समूह को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए सीएफएल कोऑर्डिनेटर पुष्पांजलि आहिरे एवं ब्लॉक काउंसलर परषोत्तम निर्मलकर, दुर्गा सिंह, गोविंद त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा यह बीमा वार्षिक प्रीमियम सिर्फ ₹330 में 2लाख रुपए का जीवन बीमा होता है जो समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि दूसरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपए में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा होता है जो समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिसकी आयु 18 से 70 वर्ष का है बीमा में दुर्घटना जनित स्थाई विकलांगता भी शामिल है तीसरा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष तक कोई भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत अटल पेंशन का लाभ ले सकते हैं यह उम्र के आधार पर 1000 से 5000 तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं जो 60 वर्ष के बाद उस व्यक्ति को पेंशन के रूप में यह राशि मिलेगा व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके नाँमिनी को मिलेगा। डिजिटल लेनदेन के विषय में प्रकाश डालते हुए गोल्ड पासवर्ड गोल्ड सिक्योर किसी भी व्यक्ति को अपना एटीएम का पासवर्ड ,आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड नबंर, मोबाइल में ओटिपी नबंर पूछने पर नहीं बताना है। धोखाधडी़ से बचना है। और अपने आसपास लोगों के लोंगो को भी धोखाधडी़ से बचाना है। किसी तरह के लुभावने आकर्षक लॉटरी के चक्कर में नहीं फंसना है सभी को सतर्क और जागरूक रहना है ।और डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से लेन देन सुरक्षित तरीके से करनी चहिए।सुकन्या बीमा योजना के अंतर्गत 0 से 10 वर्ष तक के बालिकाओं का सुकन्या कर सकते है। 1 वर्ष में न्यूनतम ढाई सौ से डेढ़ लाख तक निवेश कर सकते हैं ।मात्र 14 वर्ष ही पटाना होता है । महिला समूह को आगे बढ़ाने के लिए व नारियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा अनेक ट्रेनिंग व लोन दिया जा रहा है जिसका व्यवसाय के क्षेत्र में उपयोग कर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकती है जिसका सभी महिलाओं को समूह के माध्यम से लाभ उठाना चाहिए और संगठित होकर सकारात्मक दिशा में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए यह जानकारी सीएफएल कोऑर्डिनेटर पुष्पांजलि आहिरे के द्वारा दिया गया सीएफएल के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता को लेकर प्रोजेक्टर पंपलेट के माध्यम से महिला समूह को जागरूक इस बैठक के द्वारा किया गया।