महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रा. कवर्धा के अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई , लोगों को किया वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित

महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रा. कवर्धा के अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई , लोगों को किया वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित

कवर्धा : कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अब स्वास्थ्य टीमें गांवों में डाक्टरों की देखरेख में कैंप लगा रही हैं। कैंपों में 18 और 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। इसी तारतम्य में ग्राम जिंदा में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था जहां ग्राम पंचायत जिन्दा मे 110 लोगो को कोविड का पहला टीका लगा।महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रा. कवर्धा के अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने आज वैक्सीन पहली डोज लगवाई।ग्राम पंचायत जिन्दा मे 110 लोगो को कोविड का पहला टीका लगा।
महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रा. कवर्धा के अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने किया लोगो को वेक्सीन लगवाने हेतू प्रेरित
महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रा. कवर्धा के अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने बताया कि कोरोना संक्रमण का दोबारा खतरा बढ़ जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए है। खतरे को देखते हुए अब कोविड टीकाकरण के स्थानों को बढ़ा दिया गया है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार देख तीसरा चरण भी शुरू हो गया है। तीसरे चरण में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए अभियान को तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागाध्यक्ष भी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। मैंने आज ही कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ। मैं चाहती हूं कि हर कोई यह जान सके कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। इसलिए अपनी आशंकाओं पर काबू पाएं और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।कोरोना को लेकर सर्तकता बेहद जरूरी है। सतर्कता के साथ ही हम सब को टीका भी लगवाना है। यह भी ध्यान रखे। तय समय और अपनी बारी आने पर टीका लगवाए। टीके से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। यह आप अपनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अपनों के लिए अपनी सुरक्षा करनी है। इस लिए सतर्क रहते हुए टीका लगवाएं।
इस टीकाकरण में उपस्थित मुख्य रूप से कपिल श्रीवास ,पंचायत सचिव कन्हैया राजपूत,पटवारी शिवकुमार पाली,रोज सहायक शिवलाल कौशिक प्रा,एवं मा शाला शिक्षक गण आंगनबाड़ी कार्य कर्ता वीणा मानिपुरी,मंजू कौशिक ,मीतानीन ,कोटवार ,बलराम कौशिक पवन कौशिक राजेन्द्र कौशिक ,ललिता निषाद ,गायत्री कौशिक उप सरपंच अन्य पदाधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।