एम्स हॉस्पिटल में डिलवरी पश्चात सुरक्षित पहुंची महिला अपने घर, कहा धन्यवाद अभिषेक सर


खैरागढ़ः– एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सहित समूचे भारत वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वही दूसरी ओर इन दिनो गर्भवती महिलाओ को चाहे रूटीन चेकप हो या डिलवरी के लिए भटकना पड़ रहा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है खैरागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकापारकला से जहा धनेश्वरीवरी पति दुर्गेश वर्मा नामक महिला को डिलवरी के लिए खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहा उसका कोविड टेस्ट पाजीटिव आने पर तथा महिला की हालत नार्मल डिलवरी के लायक न होने पर डाक्टरो ने अपने हांथ खड़े कर दिए तब परिजनो ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह से संपर्क किया तथा इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दूरभाष के माध्यम से राजनांदगाव जिले के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को इस पीड़ीत महिला की हालत से अवगत कराया जिस पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने तत्काल उस महिला को रायपुर स्थित एम्स हास्पिटल मे भर्ती कराया तथा महिला ने हाइटेक डाक्टरो की देखभाल मे सुरक्षित बच्ची को जन्म दिया। तथा जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ होकर अपने गाव लौट आए है तथा इस पुनीत कार्य के लिए महिला सहित उनके परिजनों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हमे इस बात की जानकारी उनके परिजन रामकुमार वर्मा ने दी है