ChhattisgarhMungeliखास-खबर

राजपूत क्षत्रिय समाज में नई उर्जा के साथ जलेश्वर राजपूत को प्रवक्ता की बाग डोर की मौका मिला,समाज में उर्जा के साथ साथ निखार भी आने वाला है।

मुंगेली:- जलेश्वर राजपूत बनें, राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 छत्तीसगढ़ प्रांत केन्द्रीय अध्यक्ष ठाकुर दारा सिंह राजपूत की टीम में, केन्द्रीय प्रवक्ता जलेश्वर राजपूत जी की प्रवक्ता बनने से युवा, वरिष्ठ, प्रबुद्धजन,मात्री शक्ति सभी में खुशी की लहर देखने को मिला रहा है, जलेश्वर राजपूत विगत 23 सालों से समाज में निरंतर सेवा दे रहे हैं, राजपूत क्षत्रिय समाज में नई उर्जा के साथ जलेश्वर राजपूत को प्रवक्ता की बाग डोर की मौका मिला,समाज में उर्जा के साथ साथ निखार भी आने वाला है, आने वाले समय में समाज को एक नई उचाई के साथ साथ ,सभी व्यक्तियों को आगे बढ़ने की मौका मिलेगा,जलेश्वर राजपूत जी सभी व्यक्तियों को लेकर चलने वाले एवं सभी क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों से निरंतर जूड़े रहते हैं, खुशी जाहिर करने वाले मेसे प्रमुख रूप ठा.मनोज सिंह राजपूत, ठा.दिलीप सिह राजपूत, ठा.नर्मदा सिंह राजपूत, ठा.बिहारी प्रताप सिंह, रामशरण सिंह राजपूत, ठा.शिवकुमार सिंह राजपूत, ठा.रामनाथ सिंह राजपूत,ठा.हरिशरण सिह क्षत्रिय, ठा.केदार सिंह राजपूत, ठा.अशोक सिंह राजपूत पूर्व सरपंच ,ठा. लखन सिह राजपूत,ठा.अशोक सिह राजपूत पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष, ठा.रवि सिंह राजपूत(गीता पैलेस), ठा.चुन्नु सिंह राजपूत शिक्षक , ठा.रामजी राजपूत शिक्षक , अजय सिंह राजपूत, रमेश सिंह राजपूत झेलियापुर , हरेन्द्र सिंह राजपूत पवरजली , नरेन्द्र सिंह राजपूत, कैलाश सिंह राजपूत धरपुरा , नरेश सिह राजपूत झेलियापुर , युवराज सिंह राजपूत आमरौड़ी , मुकेश सिंह राजपूत, तुषार सिंह राजपूत, गुनीराम राजपूत, संतोष सिह राजपूत, मनोज सिंह राजपूत, लाला सिंह राजपूत, गौकरण सिंह राजपूत, रूप सिंह राजपूत, जलेश्वर सिंह राजपूत, राजेश सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, चतुर सिंह राजपूत, चिम्मन सिंह राजपूत, बालाजी राजपूत, केदार सिंह राजपूत, कोमल सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह राजपूत, पारस राजपूत, अजय सिंह राजपूत, चंद्रभूषण सिंह राजपूत, किसोर सिंह राजपूत, पेखन सिह राजपूत, प्रकाश सिंह राजपूत,संतु सिंह राजपूत,हुकुम सिंह राजपूत,मूलचंद राजपूत,उग्रेन सिंह राजपूत, कल्याण सिंह राजपूत,राम सिंह राजपूत,बलराम सिंह राजपूत,विजय सिंह राजपूत,विष्णु सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह राजपूत,जितेन्द्र (जित्तु) सिंह राजपूत,भरत सिंह राजपूत,चंदू सिंह राजपूत,लतेल सिंह राजपूत,दिनेश सिंह राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, मदन सिंह राजपूत,डाक्टर नरेश सिह राजपूत,   राजश्री देवी राजपूत, श्री मती शकुन्तला देवी राजपूत, श्री मती गीता देवी राजपूत, श्रीमती पुष्पा देवी राजपूत, श्र मती रामेश्वरी निति देवी राजपूत, श्रीमती शुमन देवी राजपूत, श्रीमती छन्नी देवी राजपूत, श्रीमती लक्ष्मीन देवी राजपूत,सुनिता देवी राजपूत, समाज सेवीक, समाज प्रमुख पदाधिकारियों ने, जलेश्वर राजपूत  को बधाई देकर खुशी जाहिर की ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page