विधायक ममता चन्द्राकर के प्रयासों से बजट में निर्माण कार्यो के लिए करोड़ों का प्रावधान

पंडरिया। विधायक ममता चन्द्राकर के प्रयासों से बजट में निर्माण कार्यो के लिए करोड़ों का प्रावधान

कवर्धा: हाल ही में प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2021-22 में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर की पहल तथा अथक प्रयास से क्षेत्र के कई विकास एवं निर्माण कार्यो में बजट में शामिल किया गया है। वहीं कई निर्माणाधीन कार्यो के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजट में लोक निर्माण विभाग के तहत कवर्धा-पंडरिया राज्य मार्ग में हरी नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण को बजट में शामिल करते हुए 60.00 लाख, ग्राम बांटीपथरा से कुई मार्ग हाफ नदी में उच्चतरीय पुल निर्माण को बजट में शामिल करते हुए 94.50 लाख, निर्माणाधीन पंडरिया-बजाग मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 2500.00 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के ग्रामीण अंचलों में सड़क निर्माण का बजट 2021-22 में शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम विरेन्द्र नगर से पटपर तक चार किलो मीटर की सड़क निर्माण के लिए 60.00 लाख, ग्राम दामापुर से फास्टरपुर 4.50 किलो मीटर मार्ग उन्नयन कार्य के लिए 76.50 लाख, ग्राम कोहडिय़ा नागाबाबा मंदिर पहुंच मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित के लिए 30.00 लाख, ग्राम सोनपुरी से भुडकुड़ा 4.00 किलो मीटर मार्ग निर्माण के लिए 60.00 लाख, ग्राम उडिय़ा से कौहारी मार्ग 2 किलो मीटर के लिए 30.00 लाख, ग्राम बहरमुड़ा से पनेका मार्ग लम्बाई 2.50 लाख के लिए 5.00 लाख, ग्राम कुंआ से गोपालपुर मार्ग निर्माण लम्बाई 1.50 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, ग्राम गैंदपुर से गातापारा मार्ग 2.50 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, ग्राम अमली मालगी से मौहामड़वा तक मार्ग निर्माण 4.50 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, प्रतापपुर-मोहगांव रोड से अंधियारखोर मार्ग 3 किलो मीटर सड़क निर्माण के लिए 20.00 लाख, ग्राम कुंआ से कोयलारी मार्ग 3 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, ग्राम करही से चिखली मार्ग 2 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, ग्राम नवागांव से गोपालभावना मार्ग 2 किलो मीटर के लिए 5.00 लाख, ग्राम धौराबंद से कृतबांधा मार्ग निर्माण 7 किलो मीटर के लिए 105.00 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार ग्राम बिटकुली से झलमला में 5 किलो मीटर सड़क के लिए 250 लाख, ग्राम बिरनपुर से इंदौरी मार्ग 3 किलो मीटर के लिए 250 लाख, ग्राम दामापुर से कोदवा, प्राणखैरा, बंशापुर से धौराबंद मार्ग लम्बाई 10 किलो मीटर के लिए 650 लाख रूपए, ग्राम कारेसरा, खम्हरिया, सिल्हाटी मार्ग लम्बाई 39 किलो मीटर के लिए 200 लाख रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। जल संसाधन विभाग के तहत कार्य बजट में शामिल| इसी प्रकार सरकार ने जल संसाधन विभाग के तहत विधानसभा पंडरिया निवासपुर जलाशय के लिए 500 लाख, अपर आगर व्यपवर्तन के लिए 500 लाख, दमगढ़ व्यपवर्तन के लिए 500 लाख, रेंगाबोड़ कुण्डा के लिए 500 लाख, घोघरा व्यपवर्तन नहर लायनिंग के लिए 500 लाख, धुआ (कुबा) व्यपवर्तन के लिए 500 लाख, जल्दा नाला जलाशय के लिए 500 लाख, घोघरा व्यपवर्तन नहर का विस्तारीकरण के लिए 500 लाख, क्रांति जलाशय के नहर प्रणाली का लाईनिंग एवं रिमाडलिंग कार्य के लिए 10000 लाख, पुटपुटा व्यपवर्तन से दांयी तट स्लूस एवं नहर निर्माण कार्य के लिए 500 लाख, मोहपार जलाशय के दांयी एवं बांयी तट नहर का रिमाडलिंग एवं लायनिंग कार्य के लिए 10000 लाख, कोदवा-किलकिला नहर सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 10000 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। स्कूल भवनों के लिए मिली 62 लाख की राशि विधानसभा पंडरिया अंतर्गत विकासखण्ड स. लोहारा के ग्राम सिंगारपुर खैरबना में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट 2021-22 में 7.00 लाख, विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम दुल्लापुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 25.00 लाख तथा विकासखण्ड पंडरिया के ही ग्राम खैरबनाकला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 30.00 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है| मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत तीन पहुंच मार्ग बजट में शामिल ।विधानसभा पंडरिया अंतर्गत मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम दुल्लापुर हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पहुंच मार्ग के लिए 10.00 लाख, ग्राम कोडापुरी हायर सकेण्डरी स्कूल पहुंच मार्ग के लिए 10.00 लाख तथा ग्राम कुकदूर में उपतहसील भवन पहुंच मार्ग के लिए 10.00 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देश ने कोविड-19 टीकाकरण में 5 करोड़ का 'मील का पत्थर' पार किया

 भारत ने मंगलवार को पांच करोड़ से अधिक लाभार्थियों के टीकाकरण के साथ कोरोनो महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

You May Like

You cannot copy content of this page