बड़ी सूझबुझ से फरार मवेशी तस्करों को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


कुई-कुकदुर- थाना कुकदुर के अपराध क्रमांक 57/23 धारा छ.ग. पशु परिरक्षण अधि. 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधि. 1960 की धारा 11 व मो.व्ही. एक्ट 1988 की धारा 66/192, 146/196 एवं 34 भादवि के अज्ञात् आरोपी द्वारा घटना दिनांक 26.07.2023 को ट्रक क्रमांक यूपी 78 बीटी 9215 में 14 नग अवैध तीर से मवेशी भरकर कत्लखाना ले जाने परिवहन करते तया उक्त ट्रक के सामने सामने मो.सा. क्रमांक सीजी 09 जेई 5906 के चालक द्वारा रास्ता दिखाते रेकी करते चले जा रहे थे जो पुलिस की घेराबंदी देखकर ग्राम रोखनी जंगल पास ट्रक एवं मोसा. को छोडकर रात के अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये थे जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे जिस संबंध में फरार आरोपियों की पता तलाश कर विधिवत् वैधानिक कार्यवाही हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में निर्देश प्राप्त हुआ था जिस पर थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र द्वारा थाना स्तर पर फरार आरोपियों की पतासाजी करने विवेचना अधिकारी सउनि. शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय के हमराह पर प्र.आर. 262 मनोज तिवारी, 90 ओंकार सिंह एवं आरक्षक 503 संदीप पाण्डेय को आवश्यक समझाईश एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार मामले के फरार आरोपियो की पतासाजी कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने समझाईश दिया गया था कि दौरान विवेचना पतासाजी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकडने हेतु जाल बिछाया गया था जिस पर से दिनांक 03.03.2023 को फरार चल रहे आरोपियों द्वारा पुनः मवेशी तस्करी के लिये ग्राम बैजलपुर-अंधरीकछार में जमा होने की विश्वसनीय सूचना पर से तस्काल पुलिस टीम द्वारा हरकत में आकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रवाना हुआ तत्काल ग्राम बैजलपुर-अंथरीकछार पहूचें जहां पर आरोपी 1/ इस्माइल अली पिता इब्बार अली 36 साल साकिन व थाना बेलखेडा जिला जबलपुर (म.प्र.), 2/मोहम्मद इमरान उर्फ कल्लू पिता मोहम्मद राजू उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 50 ठक्कर ग्राम वार्ड जबलपुर थाना हनुमानताल जिला जबलपुर (म.प्र., 3/शेख अहमद उर्फ गुड्डा पठान पिता शेरू मोहम्मद उम्र 44 साल साकिन अंधरीकछार थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम (छ.ग.) जो पुनः मवेशी तस्करी के फिराक में ग्राम बैजलपुर में इकठ्ठा हुये थे जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में दिनांक 26.07.2023 की रात्रि में ट्रक क्रमांक यूपी 78 बीटी 9215 में 14 नग अवैध तौर से मवेशी भरकर कत्लखाना ले जाने परिवहन करना तथा जप्तशुदा मो.सा. से ट्रक के सामने सामने रास्ता दिखाते रेकी करना अपराध घटना करना स्वीकार किये जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द, विवेचना अधिकारी सउनि. शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय के हमराह पर प्र.आर. 262 मनोज तिवारी, 90 ओंकार सिंह एवं आरक्षक 503 संदीप पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।