खैरागढ़ – बलदेवपुर, कलकसा, खुर्सीपार, भरकाटोला, ठेलकाडीह और साल्हेभर्री पंचायत क्षेत्रों में आने वाले सभी चुने पत्थर ( क्रेशर मशीन ) के संचालकों द्वारा निर्धारित पर्यावरण नियमों की लम्बे समय से अनदेखी की जा रही है.


खैरागढ़ – बलदेवपुर, कलकसा, खुर्सीपार, भरकाटोला, ठेलकाडीह और साल्हेभर्री पंचायत क्षेत्रों में आने वाले सभी चुने पत्थर ( क्रेशर मशीन ) के संचालकों द्वारा निर्धारित पर्यावरण नियमों की लम्बे समय से अनदेखी की जा रही है.
स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू द्वारा किये दौरे में भारी अनियमितता पाई गई. जबकि पर्यावरण विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा 15 सितंबर को इस सम्बंध में बैठक लेकर चेताया भी गया था और संचालकों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रमुखों बातों से आश्वासन दिया था, लेकिन आज पर्यन्त उस दिशा में कोई भी कदम नही दिख रहा है.
उक्त क्षेत्र में प्रदुषण, पेड़-पौधों, खदान की गहराई, खदान का तार घेराव नहीं होना जिसमे मवेशियों का अक्सर दुर्घना होना, जल संचय, जल भराव, जल निकासी, सड़क का प्रबंधन आदि का हमेशा उल्लंघन किया जाता रहा है. जबकि स्थानीय पंचायतों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस दिशा में सुधार के लिए कई बार अवगत कराया गया, मांग रखी गई लेकिन इन प्रबंधनों के कानों में कभी जूं तक नही रेंगती.
इन कपनियों के संचालकों द्वारा कभी भी हरितिमा के फैलाव तथा पर्यावरण के संरक्षण की कोई गतिविधियाँ देखने को नहीं मिली है. संचालकों द्वारा अपने कंपनी और खदान माध्यम से अंचल के जमीन का मात्र दोहन और शोषण किया जा रहा है और बदले में कुछ न देकर लापरवाही से नियमों का पालन नहीं करते.
विप्लव साहू और अंचल के ग्रामीणों द्वारा जल्द ही पर्यावरण विभाग और कलेक्टर से मिलकर इन संचालकों पर ठोस कार्यवाही और व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा जायेगा.